इन हाथों की लकीरों मे मैने देखा है तेरा नाम,
इन ख्याबो के महलो का मैने रखा है तेरा नाम.
है नाम तेरा मेरी हर इक साँस मे समाया,
ज़िंदगी के हर लम्हे पर मैने लिखा है तेरा नाम.
ये मै जनता हु या रब जनता है,
ये मै जनता हु या रब जनता है,
कि रब से भी पहले मैं लेता हु तेरा नाम.

0
Leave a Reply