तेरी गली आज भी मुझे याद है,
तेरा शहर आज भी मुझे याद है,
ये न समझ कि भूल गया हूं मैं तुझे,
तेरा चेहरा आज भी मुझे याद है|
याद है मुझे वो तेरा हंस के मुस्कुराना,
देखना मुझको ही फिर मुझसे ही नजरें चुराना,
तेरी हर इक अदा आज भी मुझे याद है,
तेरी हर इक सज़ा आज भी मुझे याद है|
याद है मुझे वो बीते लम्हों की कहानी,
होती थी जब बातें आखों की जुबानी,
तेरी आखों की वो हया आज भी मुझे याद है,
तेरी बातों की वो वफ़ा आज भी मुझे याद है|
याद है मुझे जब जुदाई का वक़्त था आया,
वफ़ा तो तूने नहीं की थी बेवफ़ा मुझको था बताया,
तेरी बेवफाई की वो बातें आज भी मुझे याद है,
तेरी रुस्वाई की वो यादें आज भी मुझे याद हैं|
Leave a Reply