मुझसे ये ना पूछो की मेरा हाल क्या है,
अब तो नींद नहीं आती है मुझको रातों में…
तेरी याद में खुद को भुलाये बैठा हूँ,
अब तो तेरा ही ज़िक्र आता है मेरी बातों में…
गिन गिन के तारे मै तो रातों को जागा करता हूँ
अब तो दिन गुजर जाता है मेरा तेरी यादों में…
तू कोई ख्वाब है हकीकत है या दुआ है कोई रब की,
तू कोई ख्वाब है हकीकत है या दुआ है कोई रब की,
ना जाने क्यों तेरा ही चेहरा नज़र आता है मेरे खुआबों में…
Superb
Heart Touching
मुझसे ये ना पूछो की मेरा हाल क्या है,