कोई करे तारीफ़ जब तेरी, तो नजाने क्यों इस दिल को बुरा लगता है,
मेरे सिवा तुझको कोई देखे, अब इस दिल से बर्दाश नहीं होता….
मौत आ जाये, तो शायद थोड़ा सुकून मिल जाये मुझे,
तेरे जाने के बाद, अब मुझसे तेरा और इन्तजार नहीं होता….
तू जो हस कर ना गुजरती अगर सामने से मेरे,
ये पत्थर का दिल मेरा, तेरे इश्क़ मे इतना बेकरार नहीं होता….
और हम भी जी लेते ये ज़िंदगी किसी बंजारे की तरहै,
और हम भी जी लेते ये ज़िंदगी किसी बंजारे की तरहै,
अ खुदा, अगर मुझे कभी उससे इतना प्यार नहीं हुआ होता….
Superb lyrics
itnaaaa dard… kaise…???
Beautiful n touching
Ye un dino ki baat h jab log sacche,. Aur Makan kacche hua karte the..