दर्द का अब कोई एहसास नहीं होता,
ये ज़ख्म जो काफी पुराने हो गये है ना…
घर का आईना भी टूटा सा लगता है मुझको,
खुद को देखे काफी ज़माने हो गये है ना…
तुम तो कहती थी, की खुदा ने बनाया है तुम्हे मेरे लिए,
अब तो सच कह दो, अब तो हम बेगाने हो गये है ना…
कोई ज़हर दे दो, या कर दो इलाज इस ज़ख्मे दिल का,
कोई ज़हर दे दो, या कर दो इलाज इस ज़ख्मे दिल का,
हम आज भी तुझको चाहते है, दीवाने हो गये है ना…
Leave a Reply